पूरी दुनिया कोरोना का कहर झेल रही हैं जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10.50 करोड़ के पार हो गई है जबकि मरने वालों की तादाद 22.80 लाख से भी ज्यादा हो चुकी है। दुनियाभर में वैक्सीन को लेकर अभियान जारी हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वह गरीब देशों के लिए न्यायसंगत तरीके से टीका मुहैया कराएगा। उसने घोषणा की है कि विश्व के करीब 145 देशों में यह पहल की जाएगी।
डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इस साल मार्च से यह अभियान शुरू किया जाएगा जो जुलाई तक सतत जारी रहेगा। संगठन के मुताबिक, यह सुनिश्चित किया जाएगा कि टीके का वितरण बिना भेदभाव के तेजी के साथ किया जा सके। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि जून तक टीका आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी।बता दें कि विश्व में महामारियों की रोकथाम के लिए चलने वाले टीकाकरण में यूनीसेफ या संयुक्त राष्ट्र बाल कोष एक बड़ी भूमिका अदा करता रहा है। यूनीसेफ ने डब्ल्यूएचओ की इस घोषणा का स्वागत करते हुए कहा है कि पहली बार टीके की खरीद इतने बड़े पैमाने पर हो रही है।