WHO ने दी भारत में निर्मित वैक्सीन को हरी झंडी, दुनियाभर के देशों में पहुंचेगी लाखों खुराक

कोरोना की इस जंग में अब युद्ध स्तर पर वैक्सीन को लेकर अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि जल्द कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकें। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) इसे सफल बनाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहा हैं। WHO द्वारा सोमवार को ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के दो संस्करणों को आपातकालीन उपयोग के लिए हरी झंडी दी है। इसके साथ ही महामारी से निपटने के लिए डब्ल्यूएचओ की सहायता से दुनियाभर के देशों में लाखों खुराकें पहुंच सकेंगी।

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने इसकी जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ से हरी झंडी मिलने के बाद इन टीकों को 'कोवाक्स' (COVAX) के माध्यम से विश्व स्तर पर आगे बढ़ाया जा सकेगा।' टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने बताया कि इन टीकों में से एक कोरिया गणराज्य में एसके बायो द्वारा निर्मित है और दूसरा भारत के सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया संस्थान द्वारा निर्मित है। डब्ल्यूएचओ द्वारा एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके को हरी झंडी मिलने के साथ ही गरीब देशों में भी इसकी खुराक पहुंचना सुनिश्चित हो पाएगा।