कोरोना को मात देने के बाद व्हाइट फंगस बना आफत, मरीज की नाक से दिमाग में पहुंचा

कोरोना का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ हैं और उसपर कई तरह के फंगस भी परेशानी खड़े कर रहे हैं। इसका एक मामला सामने आया हैदराबाद में जहां कोरोना को मई में मात दे चुके मरीज के मस्तिष्क में दुर्लभ व्हाइट फंगस मिला, जिसे वैज्ञानिक भाषा में एस्परजिलस भी कहते हैं। फंगस मरीज की नाक से मस्तिष्क में पहुंचा था। सर्जरी से फंगस को निकाल दिया गया है। मस्तिष्क के एक हिस्से में सड़ा हुआ तत्व मिला है जो मस्तिष्क से पूरी तरह अलग था।

हैदराबाद के सनसाइन अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. पी रंगनाधाम बताते हैं कि रोगी मई में कोरोना से स्वस्थ हुआ था। कुछ समय बाद उसे बोलने में दिक्कत शुरू हुई। एमआरआई किया गया तो उसमें थक्के दिखे। बाद में पता चला कि दिमाग में दुर्लभ व्हाइट फंगस है जो मस्तिष्क में जमा हुआ था।

डॉ. रंगनाधाम बताते हैं कि फंगस इंफेक्शन के अधिक मामले मधुमेह से ग्रसित मरीजों में मिलते हैं। ये मामला दुर्लभ इसलिए भी है क्योंकि रेागी डायबिटीक नहीं था। डॉक्टरों ने बताया कि मस्तिष्क के भीतर छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं जिनमें ऑपरेशन के दौरान कोई बदलाव नहीं देखा गया।