बड़ा हादसा : लालू के बेटे तेज तेज की शादी से लौट रही कार का एक्सीडेंट, राजद के तीन नेताओं समेत चार लोगों की मौत

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की शादी समारोह से लौटते वक्त रविवार सुबह फारबिसगंज में सरसी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगो की मौत हो गई। मृतकों में राजद के पूर्व प्रदेश महामंत्री इकरामुल हक बागी, किशनगंज के दिघलबैंक के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू और स्कोर्पियो चालक साहिल शामिल हैं। सभी किशनगंज के रहने वाले हैं।

इंतखाब आलम के पिता रफीक आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वहीं मृतक इकरामुल हक बागी के पिता इस्लामुद्दीन बागी बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुके हैं। आरजेडी जिलाध्यक्ष की गाड़ी फोरलेन पर एक ट्रक से टकरा गई, जिसके बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ सहित फारबिसगंज थाना और सिमराहा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी मृतकों के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चारों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया गया है। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली अस्पताल में हुजूम लग गया है। राजद के नेता, कार्यकर्ता और आमलोग अस्पताल में जुट गए हैं।

मृतकों की पहचान आधार कार्ड से हुई। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो में आरजेडी का बैनर आदि मौजूद थे। सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों में किशनगंज आरजेडी अध्यक्ष इंतखाब अलाम बबलू, इकराम उल हक बागी, पप्पू और ड्राइवर साहिल शामिल थे।