राजस्थान में बढ़ा गर्मी का आलम, 38 डिग्री के पार पहुंचा पारा

मार्च के इस महीने में गर्मी का आलम ऐसा हैं कि पसीने छूटने लगे हैं। राजधानी जयपुर की बात की जाए तो पारा 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साफ आसमान और तेज धूप के कारण लोग गर्मी से परेशान रहे। खुले आसमान में खड़ी गाड़ियां भी अंदर से तपने लगी। गर्मी का यही हाल प्रदेश में अन्य शहरों में रहा। सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर जिले में रही, यहां दिन में तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, टोंक सहित अन्य शहरों में तापमान 34 डिग्री से भी ऊपर दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की माने तो तापमान बढ़ने की उत्तर भारत में सक्रिय होता एक पश्चिमी विक्षोभ है। मौसम विभाग जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तरी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ का आने वाला है, जो 6-7 मार्च को ज्यादा एक्टिव रहेगा। इसी का प्रभाव है कि राजस्थान में गर्मी का असर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस विक्षोभ के प्रभाव के कारण आगामी 2 दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के जिलों में अपेक्षाकृत तेज हवाएं (20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक) चलने की संभावना है।