बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष का अमर्यादित बयान, ममता को दे डाली बरमुडा पहनने की सलाह

पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को लेकर एक अमर्यादित बयान दिया है। बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अगर अपने पैर दिखाना चाहती हैं तो उन्हें बरमुडा पहनना चाहिए। घोष के इस बयान पर टीएमसी की तरफ से जमकर विरोध जताया जा रहा है।

दरअसल पुरुलिया की एक चुनावी रैली में दिलीप घोष ममता बनर्जी पर हुए 'हमले' का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने कहा-पहले प्लास्टर काटा गया फिर उसकी जगह क्रेप बैंडेज लगा दिया गया। अब वो सबको अपने पैर दिखा रही हैं। वो साड़ी पहनती हैं मगर एक पैर खुला रखती हैं। मैंने कभी किसी को ऐसे साड़ी पहनते नहीं देखा है। अगर आपको अपने पैर ही दिखाने हैं तो फिर साड़ी क्यों, बरमुडा पहनिए जिससे सभी लोग देख सकें।'

ये विकृत बंदर बंगाल जीतने की सोच रहे हैं : टीएमसी सांसद

घोष के इस बयान पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है-पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सार्वजनिक मीटिंग में पूछते हैं कि ममता दी साड़ी क्यों पहनती हैं। उन्हें बरमुडा पहनना चाहिए जिससे उनके पैर बेहतर तरीके से दिख सकें। और ये सब सोचते हुए ये विकृत बंदर बंगाल जीतने की सोच रहे हैं।'

ममता पर हुए हमले को लेकर हुई थी खूब राजनीतिक बयानबाजी

बता दे, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी को लगी चोट पर खूब राजनीतिक बयानबाजी हुई है। ममता ने इसे हमला और षड्यंत्र बताया था तो विपक्षी पार्टियों की तरफ से इसे स्टंट और सहानुभूति लूटने की कोशिश करार दिया गया था।