पश्चिम बंगाल में अब ये लगभग साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है। ऐसे में TMC प्रमुख ममता बनर्जी को देशभर के तमाम नेताओं की ओर से बधाई संदेश मिलने लगे हैं।
ममता बनर्जी की जीत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बधाई दी है। उद्धव ठाकरे ने कहा, 'ममता बनर्जी बंगाल की जनता के स्वाभिमान के लिए अकेली लड़ रही थी, उनकी हिम्मत की दाद देनी चाहिए। अंत मे उनकी विजय हुई। इस विजय का श्रेय बंगाल की शेरनी को देना चाहिए। पीएम, गृहमंत्री के साथ-साथ पूरी केंद्र सरकार और राज्य सरकारें ममता बनर्जी को हराने के लिए एक हो गई थी, लेकिन सभी शक्तियों को धूल में उड़ाते हुए ममता बनर्जी को विजय मिली। मैं उनकी और बंगाल की जनता का अभिनंदन करता हूं। अब राजनीति खत्म कर सबको मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने पर ध्यान देना चाहिए।'
पश्चिम बंगाल में टीएमसी की जीत पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश भेजा है कि मोदी जी और अमित शाह जी अजेय नहीं हैं। उन्हें भी हराया जा सकता है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'दीदी, ममता बनर्जी जी और पश्चिम बंगाल की जनता को इस शानदार जीत पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।'
जीत के बाद ममता ने कही ये बातपश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद ममता बनर्जी ने जनता का शुक्रियाअदा किया है। ममता ने कहा- मैं सभी से विनती करती हूं कि विजय जुलूस न निकालें। सभी लोग अपने-अपने घर वापस लौट जाएं। मैं शाम को 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करूंगी।
बता दे, पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा मुकाबला यानी नंदीग्राम का चुनाव ममता बनर्जी ने जीत लिया है। ये बंगाल चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट थी। शुरुआत में तो शुभेंदु अधिकारी काफी समय तक इस सीट पर आगे चले थे, लेकिन बाद में ममता ने बढ़त बनाई। 16वे राउंड में ममता बनर्जी 6 वोटों से पीछे हुई थीं, लेकिन आखिर तक आते-आते उन्होंने नंदीग्राम का रण 1200 वोट से जीत लिया है।