पश्चिम बंगाल: BJP सांसद के घर पर फेंके गए बम, चलाईं गोलियां, TMC पर लगा हमला कराने का आरोप

लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में शुरू हुई राजनीति हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बुधवार रात बम फेंके गए हैं। हमलावरों ने ये बम भाटपारा स्थित मजदूर भवन के बाहर फेंके हैं। अर्जुन सिंह के परिजनों ने जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। यह घटना कल रात को उत्तर 24 परगना जिले में जगतदल पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत घटी। पुलिस ने इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कर ली है। भाटपारा नगर निगम के प्रमुख और अर्जुन सिंह के भतीजे सौरभ सिंह ने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यह एक जानलेवा हमला है। सौरभ ने दावा किया है कि घर के बाहर से कई गोलियां बरामद की गई हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अर्जुन सिंह के घर के बाहर से कारतूस के कुछ खोखे भी बरामद किए हैं। घटना के बाद से अर्जुन सिंह के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए अर्जुन सिंह के आवास के बाहर पुलिस, आरएएफ की तैनाती की गई है।

बैरकपुर पुलिस के मनोज कुमार वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। बताया जाता है कि हमलावरों की ओर से फेंके गए कुछ बम ब्लास्ट नहीं हो पाए। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं ये बम जिंदा तो नहीं हैं। सौरभ सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे जब हम मजदूर भवन पहुंचे तो अचानक उनके घर पर बम फेंके गए।जैसे ही वह बाहर आए तो उन्होंने तृणमूल नेता प्रमोद सिंह, संजय सिंह, नवनीत सिंह, रंजीत सिंह और हरगोविंद सिंह को देखा। उनके पास अवैध हथियार के साथ ही रायफल भी थी।

बीजेपी नेताओं की ओर से दावा किय गया है कि तृणमूल नेताओं द्वारा 7-8 राउंड फायर भी किया गया है। हमलावरों ने जिस तरह से हमला किया है उससे लगता है कि वह पूरी तैयारी करके आए थे और उनका मकसद हमें मारना था।