ममता के मंत्री बोले- BJP चुनाव नहीं जीत पाई तो मुख्यमंत्री की हत्या की रच सकती है साजिश

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले का मामला बढ़ता जा रहा है। भांगर शहर में एक रैली के दौरान राज्य की ममता बनर्जी सरकार में मंत्री सुब्रत बनर्जी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि नड्डा के काफिले पर हमले की साजिश भाजपा नेताओं ने ही रची थी। अगर भाजपा राज्य में अगला चुनाव नहीं जीत पाई तो वह ममता की हत्या की साजिश भी रच सकती है।

उन्होंने कहा- 'इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि भाजपा राज्य में हिंसा फैलाना चाहती है। नड्डा के काफिले पर पिछले दिनों जो हमला हुआ, उसकी साजिश भाजपा ने ही रची थी।'

सुब्रतो ने आगे कहा- 'भाजपा चुनाव नहीं जीती तो कुछ लोगों को सीक्रेट तरीके से राज्य में भेजा सकती है और उनके जरिए ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है।'

सुब्रत ने आगे कहा- 'मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ भाजपा पर आरोप लगा रहा हूं। इनकी जांच कराई जाए। अगर ये गलत साबित होते हैं तो मैं वादा करता हूं कि मैं राजनीति ही छोड़ दूंगा।'

नड्डा पर हमले से शुरू हुआ टकराव

पश्चिम बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर बीते गुरुवार को पथराव किया गया था। इसमें पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय समेत कुछ नेता घायल हो गए थे। पथराव का आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों पर लगा था। पथराव उस वक्त हुआ, जब नड्डा कोलकाता से 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर शहर जा रहे थे। डायमंड हार्बर ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय इलाका है।

पथराव का आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC) समर्थकों पर लगा था। प्रदर्शनकारियों ने नड्डा के काफिले का रास्ता रोकने की कोशिश की थी। TMC ने आरोप खारिज कर दिए थे।

कभी चड्ढा, कभी नड्डा नौटंकी करवाते हैं: ममता

नड्डा पर हमले के बाद ममता बनर्जी ने कहा था- 'यहां कभी गृह मंत्री होते हैं, तो कभी चड्ढा, नड्डा, फड्डा और भड्ढा। जब उन्हें ऑडियंस नहीं मिलती, तो वे अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी नौटंकियां करवाते हैं।'

ममता के बयान पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा था, 'मुझे बताया गया कि उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं दी हैं। यह उनके संस्कारों के बारे में बताता है। यह बंगाल का कल्चर नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि बंगाल की भाषा सुंदर है, बंगाल की संस्कृति सबसे सुंदर है। ममता जी जिस शब्दावली का इस्तेमाल करती हैं, वह बताता है कि उन्होंने बंगाल को समझा ही नहीं है। बंगाल हम सभी का है।'

11 दिसंबर को बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता पर आरोप लगाए कि वे आग से खेल रही हैंं। उन्हें संविधान के दायरे में काम करना चाहिए।

3 IPS अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई

उधर, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के मामले में तीन आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। तीनों अधिकारियों को डेप्युटेशन पर दिल्ली बुलाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेपी नड्डा की सुरक्षा में लापरवाही के चलते शनिवार को ये कार्रवाई की है।

गृह मंत्रालय के एक्शन पर TMC की ये रही प्रतिक्रिया

गृह मंत्रालय के एक्शन पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने प्रतिक्रिया दी है। टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी ने गृह मंत्रालय पर पश्चिम बंगाल के IAS और IPS अधिकारियों को आतंकित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को डेप्युटेशन पर भेजना, गृह मंत्रालय द्वारा दबाव डालने की रणनीति है। ऐसा करके राज्य में इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा की जा रही है।

वहीं बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमले को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी बीजेपी नेताओं पर ईंट बरसा रही हैं।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी हमले की साजिश रची गई, लेकिन, बीजेपी की अपनी रीति-नीति है। हम अपनी सहिष्णुता नहीं छोड़ते। हम ईंट का जवाब फूल से देंगे। हमारा 'कमल' राज्य को नई पहचान देगा।