कोलकाता पुलिस के लिए ईडन गार्डन में बनेगा क्वारंटीन सेंटर

बंगाल में कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। शुक्रवार को एक बार फिर 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 1198 नए मामले आए एवं 26 लोगों की मौत भी हुई है।एक दिन में अबतक का यह सर्वाधिक नए मामले हैं। एक दिन पहले भी रिकॉर्ड 1088 नए मामले एवं 27 लोगों की मौत हुई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 27 हजार को पार कर गया है। राज्य में 27109 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है। कोलकाता की बात करे तो यहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 374 नए मामले आए हैं। एक दिन पहले भी कोलकाता से रिकॉर्ड 322 नए मामले आए थे। कोलकाता में संक्रमितों की कुल संख्या 8742 हो गई है, जिनमें 3067 एक्टिव केस है। कोलकाता में अबतक सर्वाधिक 470 लोगों की मौत हो चुकी है।

क्वारंटीन सेंटर के लिए ईडन गार्डन का होगा इस्तेमाल

उधर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन का भी इस्तेमाल किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के लिए इसे क्वारंटीन सेंटर बनाया जाएगा। आपको बता दे, अब तक 544 कोलकाता पुलिस कर्मियों में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले हैं। तो वहीं 411 रिक्वर कर चुके हैं। इस बीच 2 लोगों की इस खतरनाक वायरस से मौत हुई है।

कोलकाता पुलिस ने क्वारंटीन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) से मदद मांगी है। कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से कोलकाता पुलिसकर्मियों के लिए ईडन गार्डन्स के पांच ब्लॉक आवंटित करने का अनुरोध किया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने अस्थायी क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए सीएबी से ईडन गार्डन्स के पांच ब्लॉक के इस्तेमाल की अनुमति मांगी है।

स्पेशल कमिनश्नर जावेद शमीम और कैब के अधिकारियों के बीच एक आपात बैठक भी हुई। इसके बाद ईडन गार्डन्स का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया और सचिव स्नेहाशीष गांगुली शामिल रहे।

इन पांच ब्लॉक का होगा इस्तेमाल

क्वारंटीन सुविधाओं के लिए ईडन के E, F, G और H ब्लॉक्स के नीचे की जगह का उपयोग किया जाएगा। यदि और अधिक जगह की जरूरत पड़ी, तो ब्लॉक J का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अविषेक डालमिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन की मदद और समर्थन करना हमारा कर्तव्य है। ग्राउंड्समैन और अन्य कर्मचारियों को स्टेडियम के अंदर B, C, K और L ब्लॉक में डॉर्मिटरी और अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा।

बता दे, पिछले 24 घंटे में बंगाल में 10 हजार 639 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ राज्य में अबतक कुल 5 लाख 93 हजार 967 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।इससे पहले गुरुवार को 10 हजार 805, बुधवार को 10 हजार 386, मंगलवार को 10 हजार 130 एवं सोमवार को 10 हजार 919 नमूनों की जांच की गई थी।