BJP खेमे में ममता बनर्जी की 'सर्जिकल स्ट्राइक', TMC में शामिल हुई बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गृहमंत्री अमित शाह शनिवार और रविवार को बंगाल के दौरे पर थे। ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने शाह की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद सुनील मंडल, पूर्व सांसद दशरथ तिर्की और 10 MLA भी भाजपा में शामिल हो गए। इनमें 5 विधायक तृणमूल कांग्रेस के हैं। इस पर शाह ने कहा कि चुनाव आते-आते दीदी (ममता बनर्जी) अकेली रह जाएंगी। वहीं, आज सोमवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) में तोड़फोड़ के बाद अब बीजेपी (BJP) के घर भी 'सर्जिकल स्ट्राइक' हो गई है। बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान सोमवार को टीएमसी में शामिल हो गई हैं।

सौमित्र, पश्चिम बंगाल की बिशुनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर सांसद हैं। उन्होंने पत्नी के टीएमसी में शामिल होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा, 'मुझसे बातचीत के बगैर ही पत्नी ने यह फैसला लिया है।' वहीं सुजाता ने कहा है कि घर के मामले घर में ही रहने चाहिए। इस दौरान टीएमसी सांसद सौगत रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष उनके साथ मौजूद रहे।

कोलकाता में टीएमसी की सदस्यता लेते हुए सुजाता ने कहा, 'मुझे बीजेपी में कभी सम्मान नहीं मिला। अगर बात पॉपुलैरिटी की आए, तो ममता बनर्जी का कोई मुकाबला नहीं है।' पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष और सौमित्र खान के बीच बीते दिनों कुछ अनबन भी हुई थी।

सुजाता खान ने आरोप लगाया कि बीजेपी में नए लोगों, अनुपयुक्त और भ्रष्ट नेताओं को वफादारों से ज्यादा तरजीह दी जा रही है। टीएमसी सांसद सौगता रॉय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में टीएमसी में शामिल हुईं सुजाता खान ने कहा, 'पति को संसद पहुंचाने के लिए मैंने शारीरिक हिंसा सही, त्याग किया लेकिन बदले में मुझे कुछ नहीं मिला। मैं हमारी प्रिय नेता ममता बनर्जी और दादा अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में काम करना चाहती हूं।'

आपको बता दे, भाजपा पश्चिम बंगाल में 200 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही है। लेकिन सोमवार सुबह तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने ट्वीट करके कहा कि अगर बीजेपी दहाई (डबल डिजिट) का आंकड़ा पार करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को सेव कर लीजिए, भाजपा अगर इस दावे से बेहतर कुछ भी कर सकी तो, यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ देंगे।

प्रशांत किशोर ने सोमवार को ट्वीट करके कहा कि मीडिया का एक वर्ग बीजेपी के समर्थन में माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है, इससे साफ है कि बीजेपी दहाई के आंकड़े के लिए संघर्ष कर रही है। अगर बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती है तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगा।