देहरादून : डिस्काउंट रेट पर मोबाइल दिलाने के बहाने साइबर ठगों ने वेबसाइट डवलेपर को लगाया चूना

उत्तराखंड के देहरादून में साइबर ठगी का मामला सामने आया हैं जहां डिस्काउंट रेट पर मोबाइल दिलाने के बहाने साइबर ठगों ने वेबसाइट डवलेपर को ही चूना लगा डाला। पीड़ित आदित्य दीक्षित ने पुलिस को शिकायत की है। दीक्षित वेबसाइट डेवलपर हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा था कि अमेजन पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट रेट पर सामान मिल रहा है। चूंकि, इस तरह की डील आती रहती हैं तो दीक्षित भी उसकी बातों में आ गए। बात आईफोन खरीदने पर हुई।

गत 13 जुलाई को करीब 13 हजार रुपये आदित्य के खाते में ट्रांसफर किए और पांच हजार रुपये नकद दिए। पांच दिन बाद एक ई-मेल का स्क्रीनशॉट व्हाट्सअप पर आया। इसमें लिखा था कि दो दिन में मोबाइल की डिलीवरी हो जाएगी। तय तिथि पर जब मोबाइल नहीं आया तो उन्होंने फोन किया, लेकिन फोन बंद था। ई-मेल के स्क्रीनशॉट में जिस डिलीवरी ब्वाय का नंबर था उसका नंबर भी बंद निकला। अब तक उनके पास न मोबाइल आया और न ही पैसे।