देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड तेज हो गई है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई हिस्से शीतलहर के साथ घना कोहरे की मार झेल रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों के कई हिस्सों में 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक सीजन के सबसे सर्द दिन हो सकते हैं। यहां पारा माइनस में पहुंच सकता है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर आज (मंगलवार), 27 दिसंबर को पूरी तरह घने कोहरे की आगोश में है। धुंध के कारण सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार सुस्त पड़ी है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन शीतलहर और ठंड से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है।
MP: सिर्फ दो दिन की ठंड पहाड़ों से आई बर्फीली हवा और उत्तरी इलाके से आई सर्द हवा के कारण मध्य प्रदेश के कई शहरों में ठंड और बढ़ गई। हालाकि, मौसम विभाग का कहना है कि यह ठंड सिर्फ दो दिन की है। फिर 30 - 31 दिसंबर को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। लेकिन इसके बाद जनवरी से फिर तेज ठंड का दौर आने की संभावना है।
पंजाब: भटिंडा में सुबह 5:30 बजे 0 दृश्यतापंजाब के भटिंडा में सुबह 5:30 बजे 0 दृश्यता रिकॉर्ड की गई। यूपी के कई इलाकों में भी घना कोहरा छाया है। जबकि अमृतसर और पटियाला में 50 मीटर विजिबिलिटी रही। इसके अलावा हरियाणा के हिसार, चंडीगढ़ और अंबाला में सिर्फ 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।
राजस्थान: अगले 24 घंटे कड़ाके की ठंडराजस्थान में के कुछ हिस्से शीत लहर की चपेट में आए हो और कोल्ड-डे कंडिशन बनने के साथ पारा माइनस में चला गया हो, लेकिन सर्दी के ये तेवर अगले 24 घंटे ही रहेंगे। 29 दिसंबर से राज्य में फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और सर्द हवा और कोहरे से राहत मिलने लगेगी। इसके बाद 4 जनवरी से कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 29 दिसंबर से उत्तर भारत के हिस्सों में एक नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा, इसका असर गिलगिट-बाल्टिस्तान, कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर देखने को मिलेगा। इससे वहां बारिश के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। इस सिस्टम के एक्टिव होने से उत्तरी हवाओं का मैदानी इलाकों में आना कम हो जाएगा, जिससे तापमान बढ़ने लगेगा और लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलने लगेगी। इस सिस्टम का असर 2-3 जनवरी तक रहेगा। 4 जनवरी से वापस उत्तरी हवाएं एक्टिव होंगी और तापमान गिरने लगेगा, जिससे एक बार फिर कोल्ड-वेव और कोल्ड जैसी कंडिशन देखने को मिलेगी।
UP: कई हिस्सों में घना कोहरा, विजिबिलिटी भी कमउत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को घना कोहरा देखने को मिला जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम दर्ज की गई है। मुरादाबाद में घने कोहरे और ठंड के चलते तापमान 6 डिग्री पहुंच गया है। बरेली में भी सुबह धुंध छाई रही। यहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक रहेगा। कोहरे और ठंड से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। सोमवार को नौचंदी, सरयू यमुना, सद्भावना और सुपर एक्सप्रेस सहित 19 ट्रेन सहारनपुर में देरी से पहुंची।