मौसम को लेकर राजस्थान में जारी हुई चेतावनी, अगले दो दिन आंधी-बारिश और ओले की बौछार

मौसम में धूप की तपन बढ़ती जा रही हैं और गर्मियां सताने लगी हैं। लेकिन अगले दो दिन के लिए मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के 20 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया हैं और अगले दो दिन आंधी-बारिश और ओले की बौछार के संकेत दिए गए हैं। मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी राजस्थान के परिसंचरण के हरियाणा की ओर अग्रसर होने और इस दौरान अरब सागर की नमी मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। इससे 22 मार्च को प्रदेश के 20 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश/ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है। यलो अलर्ट में भरतपुर, अलवर, जयपुर, दौसा, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, गंगानगर, अजमेर, झालावाड़, भीलवाड़ा, पाली, सीकर, झुंझनू, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर शामिल हैं।

मौसमी सिस्टम की फ्रीक्वेंसी इस बार ज्यादा है। इस कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस (चक्रवात) के प्रभाव बने रहेंगे। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि अक्सर ऐसा माहौल फरवरी में होता है, लेकिन इस बार मार्च में हो रहा है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा हो सकती है। फरवरी में आए डिस्टरबेंस का प्रेशर स्लो था, इसलिए सर्दी जल्द ही कमजोर पड़ गई। लेकिन इस बार मार्च में डिस्टरबेंस मजबूत है। इससे मौसम प्रभावित होगा। पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात बना हुआ है।

पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय चक्रवात हरियाणा की ओर ट्रांसफर होगा। ऐसे में मौसम बदलने की संभावना है, लेकिन तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान- पाकिस्तान होते हुए चक्रवात देश के उत्तर या उत्तर पश्चिमी इलाके में पहुंच रहे हैं। फरवरी में इन स्थितियों से ठंड जाती है, किंतु मार्च में इससे तेज अंधड़, मेघ गर्जन और बारिश का माहौल बनता है।