मौसम विभाग का अलर्ट, अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग ( India Meteorological Department) ने 18 और 19 अगस्त को पूर्वी राजस्थान (East Rajasthan) में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) में 18 अगस्त को भी अत्यधिक तेज वर्षा की आशंका जताई है। इसके अलावा गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) और गोवा (Goa) में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है जहां अगले 4-5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

विभाग के मुताबिक 20 तारीख को मेघालय में और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 19 और 20 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।

देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिन से काफी तेज बारिश हो रही है जिसके चलते कई जगहों पर बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। जहां एक ओर असम, बिहार के कई इलाकों में पहले से ही बाढ़ आई हुई है तो वहीं अब आंध्र प्रदेश , छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना में भी भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण कई राजमार्ग बंद हो गए हैं जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

बिहार में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्य में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या पिछले 24 घंटे में करीब 12,500 बढ़ गयी और 16 जिलों में अब तक 81,44,356 लोग इस आपदा की चपेट में आये हैं। विभाग के अनुसार रविवार को बाढ़ से कोई नया जिला प्रभावित नहीं हुआ।

दिल्ली और NCR के कई इलाकों में तेज बारिश

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश (Delhi rain) का सिलसिला आज भी जारी है। दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर में दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। राजधानी में तेज बारिश की वजह से मौसम में बदलाव महसूस किया गया। साउथ एक्स, लोधी रोड समेत कई इलाकों में जमकर पानी बरसा। दिल्ली के अलावा राजधानी से सटे एनसीआर (Delhi-NCR weather) के इलाकों में भी मौसम में बदलाव का असर देखा गया। नोएडा के कई इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। दिल्ली के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में भी कई इलाकों में जमकर बारिश देखने को मिली है। नोएडा के विभिन्न सेक्टरों और गाजियाबाद के अलग-अलग सेक्टरों में मूसलाधार बारिश हुई। जमकर बारिश से दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में जलजमाव की भी खबरें हैं।

ओडिशा में कमजोर पड़ रहा चक्रवात

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भारी बारिश होने से ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये, फसल को नुकसान पहुंच रहा है और अब तक कई लोगों की मौत हो गई है। मौसम केंद्र ने बताया कि कम दबाव का क्षेत्र बने होने के कारण राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ सोमवार तक भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, यह चक्रवात अब कमजोर पड़ रहा है और यह झारखंड तथा पड़ोसी राज्यों की ओर बढ़ गया है।