जयपुर : 15 दिन से चल रहा पटवारियों का आंदोलन, शहीद स्मारक पर दिया धरना, एक मार्च से कार्य बहिष्कार

प्रदेश में बीते 15 दिनों से अपनी मांगों को मनवाने के लिए पटवारियों का आंदोलन चल रहा हैं और इसके लिए पटवारियों ने शहीद स्मारक पर धरना दिया। सोमवार को धरना प्रदर्शन के बाद पटवारियों का 6 सदस्यीय दल शाम करीब 7 बजे राजस्व मंत्री के सरकारी निवास पर बातचीत के लिए पहुंचा था। यहां प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगें मंत्री के सामने रखी थीं, लेकिन वहां चली करीब ढाई घंटे की बातचीत के बाद भी पटवारियों के दलों को निराश होकर लौटना पड़ा था।

पटवारियों ने अब संभागवार यहां धरना देने का फैसला किया है। इससे पहले सोमवार रात करीब 12 बजे सरदार पटेल मार्ग से पुलिस प्रशासन ने इन्हें हटा दिया था। राजस्थान पटवारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र निमिवाल ने बताया कि सरकार पिछले कई सालों से हमें केवल आश्वासन ही दे रही है। सरकार के इस रुख के बाद ही हमने आंदोलन करने का फैसला किया है। निमिवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस महीने के आखिर तक हमारी मांगें नहीं मानती है तो आने वाले एक मार्च से प्रदेशभर के सभी पटवारी पूरी तरह कार्य बहिष्कार कर देंगे।

पटवारियों की प्रमुख मांगें

- ग्रेड-पे 2400 से बढ़ाकर 3600 रुपए किया जाए।
- प्रमोशन की समय सीमा 9, 18, 27 की जगह 7, 14, 21, 28 और 32 साल करना चाहिए।
- नो वर्क-नो पे आदेश को वापस लिया जाए।