अगस्त-दिसंबर के बीच 2 अरब वैक्सीन डोज, सरकार के इस दावे पर वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग ने जताई शंका, कही ये बात

केंद्र द्वारा अगस्त से दिसंबर के बीच देश में 2 अरब से अधिक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराए जाने वाले दावे पर प्रख्यात वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर गगनदीप कांग ने संशय जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट (SII) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) जैसे वैक्सीन निर्माताओं की उत्पादन क्षमता में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है ऐसे में अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की 2 अरब खुराक मिल पाना मुश्किल है।

मनीकंट्रोल को दिए इंटरव्यू में गगनदीप कांग ने वैक्सीन की खुराकों को लेकर सरकार के प्लान पर शक जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अब तक भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन और जाइडस कैडिला की डीएनए वैक्सीन की प्रभावी क्षमता को लेकर पर्याप्त आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। कांग के मुताबिक, 'मैं इस प्रोजेक्शन को संशय से देखती हूं। अगर आपको याद हो, तो हमें पिछले साल कहा गया था कि दिसंबर तक सीरम इंस्टीट्यूट 10 करोड़ से ज्यादा और भारत बायोटेक 1 करोड़ से अधिक डोज तैयार कर लेगी। लेकिन हमें पता है, ऐसा हुआ नहीं।' डॉ कांग ने सरकार की सूची में शामिल दूसरी वैक्सीन को लेकर भी सवाल उठाया और कहा कि अब तक उनके पास डेटा नहीं हैं।

बता दें कि गगनदीप कांग वैक्सीन के रिसर्च और इस्तेमाल पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की सलाहकार समिति की भी सदस्य हैं। इससे पहले उन्होंने क्लीनिकल ट्रायल के दौरान ही भारत बायोटेक को मंजूरी देने पर भी सवाल उठाया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों कोरोना वायरस के खिलाफ प्रभावी हैं।

बता दें कि अभी देश में अभी तक केवल दो वैक्सीन- भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की बनाई जा रही कोविशील्ड (Covishield) ही मुख्यतौर पर लोगों को वैक्सीन के रूप में लगाई जा रही है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते स्पूतनिक-V वैक्सीन की शुरुआत भी की गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसकी पहली डोज डॉ रेड्डी लैब में कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा ने हैदराबाद में दी गई थी। उन्‍हें 21 दिन बाद वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। स्पुतनिक वी वैक्सीन के आयातित खुराकों की पहली खेप 1 मई को भारत में उतरी थी और 13 मई, 2021 को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसौली से इसे विनियामक मंजूरी मिली। कंपनी की ओर से कहा गया है कि आगामी महीनों में आयातित वैक्सीन डोज की अतिरिक्त खेप आने की उम्मीद है।