IPL 2020 : कोहली के साथ कार्तिक ने भी बांधे डिविलियर्स की तारीफों के पुल, कहा- हमने उसे रोकने के लिए हर कोशिश की

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता के खिलाफ अपनी पांचवी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 194 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में KKR सिर्फ 112 रन ही बना सकी। बेंगलोर को जीत दिलाने में डिविलियर्स का बड़ा हाथ रहा जिन्होनें विराट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की अटूट साझेदारी निभाई और 33 बॉल पर 73 रन बनाकर नॉट आउट रहे। डिविलियर्स इस पारी में ‘मैन ऑफ द मैच' रहे। कप्तान कोहली के साथ कार्तिक ने भी डिविलियर्स की तारीफों के पुल बांधे।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर यहां मिली 82 रन की शानदार जीत का श्रेय एबी डि विलियर्स की 33 गेंद में 73 रन की ताबड़तोड़ पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन को दिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ डि विलियर्स ने इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े। विराट ने कहा कि इस तरह की पिच पर केवल एबी ही ऐसी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

विराट ने कहा, 'टीम 165 रन के करीब स्कोर बनाने की सोच रही थी लेकिन डि विलियर्स की बल्लेबाजी के कारण हम 195 रन का लक्ष्य दे सके। यह (डि विलियर्स की पारी) अविश्वसनीय थी। मुझे लगा कि मैंने कुछ ही गेंद खेली है और मैं भी शायद स्ट्राइक करना शुरू कर दूंगा। लेकिन वह आया और तीसरी गेंद से ही रन जुटाना शुरू कर दिया। उसने कहा कि उसे अच्छा लगा। आप भले ही अन्य मैचों में कई लोगों को अच्छी पारियां खेलते देखोगे लेकिन एबी ही है, जो ऐसा कर सकता है जो उसने किया। यह लाजवाब पारी थी। मैं खुश था कि हम इतनी अच्छी साझेदारी (नाबाद 100) बना सके और मैं उसकी पारी को देखने के लिए सबसे अच्छी जगह पर था।’

विराट ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत मजबूत टीम के खिलाफ शानदार जीत है। अब हमारे लिए यह सप्ताह काफी व्यस्त होगा, इसकी शुरुआत अच्छी तरह करना अहम था। क्रिस मौरिस के आने से गेंदबाजी इकाई अब ज्यादा घातक दिख रही है। ’ उन्होंने कहा,‘हम इस स्कोर से खुश थे। पिच सूखी थी और दिन अच्छा था तो हमने सोचा ओस नहीं होगी। लेकिन एक ‘सुपर ह्यूमन’ (डि विलियर्स) को छोड़कर हर बल्लेबाज को पिच पर परेशानी हुई।’

डिविलियर्स ने कहा, 'अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था, वह बहुत खराब अहसास था। मैं योगदान करके खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था। हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं, लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई।'

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी डिविलियर्स की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा,‘एबी बेहतरीन खिलाड़ी है। उसे रोकना मुश्किल है। उसने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हमने सबकुछ करने की कोशिश की। सिर्फ इनस्विंग होती यार्कर ही उसे रोक पा रही थी, वर्ना सभी गेंद बाहर जा रही थीं।’ कार्तिक ने कहा, ‘हमें कुछ चीजें बेहतर करने की जरूरत है। भले ही हम उन्हें 175 रन पर रोक देते लेकिन हमें बल्लेबाजी को बेहतर करना होगा।’