IPL 2020 : RCB की ऑनलाइन पाठशाला में कोहली बोले एक गलती पूरे टूर्नामेंट को नुकसान पहुंचा सकती है, देखें VIDEO

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते इस बार आईपीएल भारत में ना कराकर यूएई में कराया जा रहा हैं जो कि 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। सभी आठ टीमें UAE पहुंच चुकी हैं और खिलाड़ी अपने-अपने होटल में क्वांरंटीन हैं। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम की ऑनलाइन पाठशाला हुई जिसमें टीम कप्तान विराट कोहली और टीम प्रबंधन की मीटिंग हुई। ऐसे में सभी को जैव सुरक्षा चक्र के नियमों के पालन की सलाह दी गई। साथ ही चेतावनी दी है कि एक गलती पूरे टूर्नामेंट को नुकसान पहुंचा सकती है और हमारे में से कोई भी ऐसा नहीं चाहेगा।

कोरोना काल में सामाजिक दूरी का ख्याल रहने के लिहाज से RCB की टीम मीटिंग ऑनलाइन हुई, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने कहा- हम सभी को वे नियम फॉलो करने होंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अधिकारियों ने बनाए हैं और मैं सभी से उम्मीद करता हूं कि सभी लोग बायो प्रोटोकॉल्स को पूरी तरह से फॉलो करेंगे और सुरक्षा को लेकर किसी भी बात से समझौता नहीं करेंगे। ऑनलाइन बैठक में मौजूद टीम के डायरेक्टर माइक हेसन, हेड कोच साइमन कैटिच ने कहा कि यदि किसी से गलती से सुरक्षा चक्र टूटा तो उसे सात दिन का एकांतवास मिलेगा और निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही वापसी होगी।