IPL 2020 : विराट कोहली की इस कैच ने बनाया सभी को दीवाना, RCB ने कहा- हमारे पास अल्फाज नहीं

19 सितंबर से UAE में आईपीएल 2020 का आगाज होने जा रहा हैं। इसके लिए सभी टीम UAE पहुंच चुकी हैं और अपना पृथकवास पूरा कर प्रैक्टिस करने में लगी हुई हैं। CSK की टीम उन सदस्यों के बिना प्रैक्टिस करेगी जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस प्रैक्टिस के दौरान का एक विडियो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) द्वारा शेयर किया गया हैं जिसमें कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक शानदार कैच लेते हुए नजर आ रहे हैं। पांच महीने तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी कोहली की फुर्ती में कोई कमी नहीं आई है। फ्रैंचाइजी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया है- 'हम अपने कप्तान की तारीफ करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं।'

विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 177 मैचों में 5412 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 37.84 का है और स्ट्राइक रेट 131.61 है। कोहली और एबी डि विलियर्स बैंगलोर की टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं। टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक इन दोनों के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इसी वजह से उसे कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ा है।

टीम ने IPL 2020 में इस समस्या से निजात पाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को भी अपने साथ जोड़ा है। फिंच को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा बैंगलोर की इस फ्रैंचाइजी के पास विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और गुरकीरत सिंह की सेवाएं भी मिलेंगी। वहीं मोईन अली और जोश फिलिप भी टीम का हिस्सा होंगे। बैंगलोर की टीम की गेंदबाजी भी चिंता का विषय रहता है। टीम के युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और डेल स्टेन पर काफी जिम्मेदारी होगी।