KXIP Vs RCB : डिविलियर्स को छठे नंबर पर भेजने की हुई आलोचना, कोहली ने बताई इसके पीछे की सच्चाई

बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहले बल्लेबाजी करने के बावजूद 8 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 172 रन को लक्ष्य को भेदते हुए जीत हासिल की। इस हार के बाद कोहली को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा और उसका कारण बना डिविलियर्स को छठे नंबर पर भेजना।

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने सातवें ओवर में ही 62 रन पर अपने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे, ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि फॉर्म में चल रहे डिविलियर्स बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। डिविलियर्स से पहले वाशिंगटन सुंदर और फिर शिवम दुबे को भेजा गया। डिविलियर्स 16वें ओवर में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। डिविलियर्स कुछ खास नहीं कर पाए और पांच गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। आखिरी में क्रिस मोरिस द्वारा आठ गेंदों में 25 रन का अहम योगदान रहा।

विराट ने इस फैसला का बचाव करते हुए कहा, 'हम ने इस बारे में बात की थी, हम चाहते थे कि बल्लेबाजी के दौरान दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संयोजन रहे क्योंकि दो लेग स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे। कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं होती है। हम चाहते थे कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को बल्लेबाजी का मौका मिले।’