IPL 2020 : विराट कोहली ने जताए सत्र में कामयाबी के आसार, जताया मौजूदा टीम पर भरोसा

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज जल्द ही होने वाला हैं और इसको लेकर खिलाड़ियों ने भी अभ्यास शुरू कर दिया हैं। रविवार को सत्र का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया। कोरोना के चलते लंबे समय से खिलाड़ी खेल से दूर हैं। ऐसे में सभी अपना दमखम दिखाते हुए अपनी टीम को जिताने की कोशिश करेंगे। इस सत्र को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम भी तमाम सत्रों में मिली नाकामियों से खुद को अलग कर जीतना चाहती हैं। टीम जहां अपेक्षाओं के दबाव के बिना उतरेगी वहीं कप्तान कोहली का कहना है कि इस तरह की शांति उन्होंने 2016 में महसूस की थी।

टीम में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे चैंपियन खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद आरसीबी पिछले तीन सत्र में प्लेआफ तक जगह नहीं बना सकी। आखिरी बार टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी जिसमें कोहली ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए चार शतक लगाए थे।

आरसीबी की यह सबसे संतुलित टीम भारतीय कप्तान ने आरसीबी के यूट्यूब शो ‘बोल्ड डायरीज’ में कहा, ‘2016 आईपीएल का हिस्सा होना सुखद था। उसके बाद से यह सबसे संतुलित टीम है।’ कोहली ने कहा कि वह और डिविलियर्स दोनों महसूस कर रहे हैं कि इस सत्र में कामयाबी मिल सकती है।

इस तरह की शांति कभी महसूस नहीं की

विराट ने कहा, ‘मैंने सत्र से पहले इस तरह की शांति कभी महसूस नहीं की। एबी भी यही महसूस कर रहा है और वह काफी इत्मीनान के साथ पूरी तरह फिट होकर आया है। मुझे लगता है कि जहां तक आईपीएल के माहौल का सवाल है तो मैं बेहतर और अधिक संतुलित महसूस कर रहा हूं।’