सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक जनवरी 2023 से ₹1000 के नोट दोबारा मार्किट में आने वाले है और 2000 के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे। हालाकि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। पीआईबी ने एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है और लोगों से अपील की है कि वह ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड ना करें।पीआईबी ने ट्वीट में इस वायरल मैसेज को भी दिखाया है। क्या है वायरल वीडियो में है?
वायरल मैसेज में लिखा है, '1 जनवरी से ₹1,000 का नया नोट आने वाला है 2,000 के नोट बैंक वापस लौट जाएंगे। आपको सिर्फ ₹50,000 जमा करने की इजाजत होगी। यह इजाजत भी सिर्फ 10 दिनों के लिए होगी इसके बाद 2,000 के नोटों का कोई मोल नहीं होगा। इसलिए 2,000 के ज्यादा नोट अपने पास मत रखिए।'
आपको बता दें कि ब्लैक मनी पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने 2016 में नोटबंदी के बाद 1000 के नोटों को सरकुलेशन से हटा दिया गया था। इसी साल सरकार ने 2000 के नए नोटों को बाजार में पेश किया था।2000 के नोटों की छपाई बंद
हाल ही में केंद्र सरकार ने संसद में एक सवाल के जवाब में कहा कि 2,000 के नए नोटों की छपाई के लिए 2018-19 के बाद कोई नया ऑर्डर नहीं दिया गया है। इसे आसान शब्दों में समझें तो 2,000 के नए नोटों की छपाई संभवत बंद कर दी गई है।