महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार रात हिंसा भड़क उठी, जब औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे विवाद के बीच दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उपद्रवियों ने रिहायशी इलाकों में घुसकर पत्थरबाजी शुरू कर दी और वाहनों को निशाना बनाया। महाल से शुरू हुई यह हिंसा हंसपुरी तक फैल गई, जहां उपद्रवियों ने कई घरों, वाहनों और एक क्लिनिक में तोड़फोड़ और आगजनी की।
अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वीएचपी और बजरंग दल के प्रदर्शन के विरोध के दौरान भड़की हिंसा को साफ देखा जा सकता है। झड़प के दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिससे हालात और बिगड़ गए। हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल शहर में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और हालात पर नजर बनाए हुए है।