जोधपुर : OLX पर मोबाइल बेचने के लिए विज्ञापन डालना पड़ा भारी, शातिर ने निकाल लिए खाते से पैसे

शहर में ठगी के लगातार कई मामले सामने आ रहे हैं। इसमें अब ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया हैं जिसमें छात्र के खातों से 49 हजार रुपए निकाल लिए गए। ऐसा सब तब हुआ जब छात्र ने मोबाइल बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स पर डाला। छात्र से शातिर ने साढ़ेे सत्रह हजार में मोबाइल खरीदना तय किया। उसके भुगतान के लिए वाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। फिर दो बैंक खातों से कुल छह किस्तों में 48 हजार 998 रुपए उड़ा लिए।

देवनगर थाना इलाके के प्रथम पुलिया में रहने वाले वैभव मेहता ने इस बारे में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसने अपना मोबाइल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। फिर एक शातिर ने फोन कर साढ़े सत्रह हजार में खरीदने की इच्छा जताई। फिर भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेज स्कैन करने को कहा। क्यूआर कोड स्कैन करते ही उसके एसबीआई और यूको बैंक खाते से छह किस्तों में 48 हजार 998 रुपए निकल गए। फिर शातिर ने फोन बंद कर दिया।