जोधपुर : सोने की मणियों का लालच देकर असली जेवरात लेकर पार हुई शातिर महिलाएं

शहर में महिलाओं की ऐसी गैंग सक्रिय हैं जो फर्जी सोने की मणियों का लालच देकर असली जेवरात लेकर फरार हो जाती हैं। इससे जुड़ा एक और मामला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में आया हैं जहां सेक्टर 19/389 में रहने वाली गायत्री सोनी पत्नी जुगल किशोर सोनी के साथ ठगी हुई और उन्हें नकली मणियां पकड़कर शातिर महिलाएं असली जेवरात लेकर पार हो गई। इस घटना से करीबन पांच दिन पहले भी घंटाघर स्थित साइकिल मार्केट के पास में पन्ना निवास की गली में बंबा मोहल्ला की अफरोजा नाम की महिलाएं को कुछ ऐसे ही झांसा देकर गहने ले लिए गए थे। पुलिस अब दोनों घटनाओं को जोडऩे के साथ संदिग्ध महिलाओं की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीडिता ने बताया कि 16 मार्च को वह गली से निकल रही थी। तब दो महिलाएं उसे मिली और कहा कि उनके पास में सोने की मणिया है। जो कि बेचना चाहती है। इसके लिए वह उन्हें पहने हुए कानों के टोप्स व चांदी की पायजेब दे सकती है। चाहे तो वे मणियों को चेक करवा सकती है। झांसे में गायत्री सोनी दो मणि लेकर चेक करवाई, तो वे सोने की निकली। इस पर वे महिलाएं गायत्री को 50 ग्राम के करीबन 15-16 मणियां थमा देती है। इसके बदले में कानों के टोप्स व पायजेब लेकर चलती बनी। रिपोर्ट के अनुसार गायत्री ने जब उन मणियां को बाद में चेक करवाया तो वे धातु निकला।