उदयपुर : फेस मास्क की आड़ में दिनदहाड़े की मोटरसाइकिल चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच

उदयपुर में बदमाशों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं जो अब रात के अंधेरे के साथ ही दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने लगे हैं। शहर में चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं। बावजूद इसके अब तक पुलिस ने बढ़ती चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया है। जिससे चोरों के हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उदयपुर के सवीना थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां चोर फेस मास्क की आड़ में मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गया।

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल चोरी करने आया बदमाश नकली चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ मोटरसाइकिल ले जाता नजर आ रहा है। जिसके आधार पर पुलिस अब शातिर वाहन चोर की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद उदयपुर के सवीना थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। शहर में भीड़भाड़ वाले इलाकों में पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। बता दें कि उदयपुर में दिनदहाड़े चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उदयपुर के सुखेर, गोवर्धन विलास और सूरजपोल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरी की कई वारदातें हो चुकी है।