जोधपुर : शातिर बदमाशों ने स्थानीय रेस्टोरेंट के नाम पर की ठगी, थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

जोधपुर में ठगी का एक मामला सामने आया हैं जिसमें शातिर बदमाशों ने स्थानीय रेस्टोरेंट के नाम पर ठगी को अंजाम दिया हैं। इस मामले में शास्त्रीनगर व उदयमंदिर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। सरदारपुरा सी रोड स्थित जिप्सी डायनिंग हॉल के नाम पर कुछ लोगों से ठगी हुई, हालांकि रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि अभी तक चार लोग रेस्टोरेंट पहुंचे। ऑफर की जैसे ही बात की तो मैनेजर भी दंग रह गए। मोबाइल पर लिंक देखा तो पता चला कि कोई जिप्सी डायनिंग हॉल के नाम पर ठगी कर रहा है।

रेस्टोरेंट के मालिक गिरीश चंदानी पुत्र गिरधारीलाल ने बताया कि डायनिंग हॉल के नाम पर सोशल मीडिया पर दस साल पूरे होने के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें एक पर एक फ्री का टैग लगा लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। लोगों को मैसेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं, जिससे रेस्टोरेंट का नाम खराब हो रहा है, वहीं जनता को ठगा भी जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में पार्टी बुक कराने पहुंचे महेंद्र ने बात करते ही ऑफर की बात कही। मैनेजर ने इनकार किया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर आए मैसेज दिखाया। तब इसका पता चला। शातिर ने महेंद्र से 5100 रुपए ठग लिए। वहीं एक एडवोकेट ने तो डायनिंग हॉल के ऑफर को देख 45 हजार रुपए भी भेज दिए। इसी तरह दो और जनों से ठगी की वारदातें हुई हैं।