डूंगरपुर : VDO परीक्षा में नकल रोकने के लिए दिखी सख्ती, सेंटर के बाहर उतरवाए कोट, जर्सी और जूते

राजस्थान के 25 जिलों में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती पदों पर हो रही हैं जो कि 27 और 28 दिसंबर को होनी हैं। डूंगरपुर जिले में भी इसके लिए 25 सेंटर बनाए गए हैं जहां पहले दिन 16032 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। रीट और पटवार परीक्षा में नकल के मामले सामने आने के बाद परीक्षार्थियों की कई तरह की जांच के बाद ही सेंटर पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा के लिए बनाए गए के नियमों की पालना करवाते हुए परीक्षा हो रही है। इसके चलते अभ्यर्थियों से सेंटर के बाहर ही कोट, जर्सी और जूते उतरवा दिए गए। पहली पारी सुबह 10 बजे से शुरू हुई। ठंड में बिना ऊनी कपड़े और जूतों के ठिठुरते हुए परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी पड़ी। दूसरी पारी दोपहर ढाई से साढ़े 4 बजे तक होगी।

जिले में 25 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं, जिसमें पहले दिन डूंगरपुर जिले के 8400 और बांसवाड़ा से 7632 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है। डेढ़ घंटा पहले सुबह साढ़े 8 बजे परीक्षार्थियों को सेंटर पर प्रवेश दिया गया। महिलाओं व युवतियों के लिए अलग से लाइन लगाकर चेकिंग की गई। मना करने के बावजूद परीक्षार्थी कोट और जर्सी पहनकर गए। सेंटर के बाहर ही स्वेटर को उतरवा दिया गया। लड़कियों का दुपट्टा और जूते भी सेंटर के बाहर ही उतरवा दिए गए। महिलाएं चूडियां, कानों के इयरिंग और गले में धागा पहनकर आ गई, जिसे उतरवाया गया। प्रवेश-पत्र और आईडी कार्ड से जांच के बाद मेटल डिटेक्टर से हर परीक्षार्थी की जांच की गई।