केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर से भेंट

जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार को नई दिल्ली में छह केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर राज्य में शिक्षा के क्षेत्रा में और अधिक विकास करने और विकास के अन्य क्षेत्रों के लिए अतिरिक्त केन्द्रीय मदद दिलवाने का आग्रह किया।

इस दौरान वासुदेव देवनानी ने केन्द्रीय मंत्री श्री जावड़ेकर से मुलाकात की। भेंट के दौरान श्री जावड़ेकर ने शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान द्वारा अर्जित रिकार्ड उपलब्धियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साथ ही चालू वर्ष के राज्य बजट में शिक्षा के लिए की गई घोषणाओं को लागू करने के लिए केन्द्र से हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होने प्रदेश में सिन्धी अकादमी के संबंध में श्री देवनानी द्वारा किए गए आग्रह पर भी कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया। श्री देवनानी ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) और सर्वशिक्षा अभियान (एस.एस.ए.) को एकीकृत करने के प्रस्ताव का स्वागत किया और विशिष्ट परिस्थिति वाले राजस्थान को और अधिक केन्द्रीय मदद दिलवाने का आग्रह किया।

प्रकाश जावडेकर ने नेशनल एचीवमेंट सर्वे में राजस्थान के पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहने के लिए राजस्थान सरकार को बधाई दी है और कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे नवाचार अन्य राज्यों के लिए भी अनुकरणीय है।