हादसे के बाद ठीक हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानवरों के झुंड से टकराने के बाद टूट गया था फ्रंट का हिस्सा

भारत की सबसे आधुनिक और नई खूबियों से लैस नई पीढ़ी की हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन 06 अक्टूबर यानी गुरुवार को सुबह 11:18 मिनट पर एक हादसे का शिकार हो गई। यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकरा गई। हादसे के दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन का फ्रंट का हिस्सा टूट गया। ये ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के लिए आ रही थी। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। इस दौरान ट्रेन का सिर्फ अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, इसके किसी फंक्शनल हिस्से को नुकसान नहीं पहुंचा था। हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट रोकना पड़ा था। ताजा जानकारी के अनुसार अब यह पूरी तरह से ठीक हो गई है।

रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि ग्रामीणों को सलाह दी जा रही है कि वे अपने मवेशियों को ट्रैक के पास न छोड़ें। उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम रेलवे गांधीनगर-अहमदाबाद खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बाड़ लगाने का काम करेगा।