हरियाणा : वैन चालक पर लगा बच्ची से छेड़खानी का आरोप, आहत होकर फंदा लगाकर दी अपनी जान

हरियाणा के गोहाना के रहने वाले एक वैन चालक ने बच्ची से छेड़खानी का आरोप लगने पर दिल्ली के रोहिणी में अपने रिश्तेदार के घर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को लेकर मंगलवार को परिजन गोहाना पहुंचे और दोपहर बाद करीब 2:45 बजे शव को समता चौक पर रखकर जाम लगा दिया गया है। पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही है। वहीं परिजन चालक पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

गोहाना के एक गांव के रहने वाले ओम ने शहर के एक निजी स्कूल के बच्चों को लाने-ले जाने के लिए अपनी वैन लगा रखी थी। व्यक्ति के खिलाफ सोमवार को बच्ची के परिजनों ने वैन के अंदर चार साल की मासूम से छेडख़ानी का आरोप लगाते हुए स्कूल व पुलिस में शिकायत दी थी। जिस पर पुलिस ने बच्ची के परिजनों के बयान पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आरोप लगने के बाद चालक अपनी रिश्तेदारी में दिल्ली के रोहिणी में चला गया। वहां पर चालक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ओम के परिजनों ने मंगलवार को आरोप को झूठा बताते हुए शव को गोहाना के समता चैक पर रखकर जाम लगा दिया।