राजस्थान पहुंची वैक्सीन की बड़ी खेप, 16 जनवरी से शुरू हो रहा अभियान

कोरोनाकाल की सबसे शुभ घड़ी, मंगलवार सुबह 11:11 बजे वैक्सीन की पहली खेप और शाम 4:32 बजे दूसरी खेप जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। पहली खेप में भारत बायोटेक की वैक्सीन की 20 हजार डोज और दूसरी खेप में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड वैक्सीन की 4,43,000 डोज जयपुर पहुंचीं। जबकि कोविशील्ड की 1,00,500 डोज उदयपुर पहुंचाई गईं।

इस तरह प्रदेश में अब तक कुल 5,63,500 डोजेज पहुंच चुकी हैं। खास बात ये है कि 16 जनवरी से शुरू हो रहे अभियान में हफ्ते में 5 दिन (सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार) टीका लगाने की योजना है लेकिन 20 और 26 जनवरी को अवकाश होने के कारण हफ्ते में चार-चार दिन ही टीकाकरण होगा।

पहले चरण में पूरे प्रदेश में रोजाना 16 हजार हैल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा अब 282 नहीं बल्कि 161 सेंटर्स पर ही वैक्सीनेशन होगा। इससे पहले जयपुर और उदयपुर पहुंचने पर बाकायदा आरती उतारकर टीके का स्वागत किया गया।

फिर वाहन चालकों को मालाएं पहनाकर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर टीके सुरक्षित फ्रीजरों तक भेजे गए। अब 14 जनवरी से वैक्सीन को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर विभिन्न सेंटर्स पर भेजा जाएगा। पुणे और हैदराबाद से टीके को जयपुर लाने में सीआईएसएफ कमांडेंट वाईपी सिंह और बीसीएएस के रीजनल डायरेक्टर धारा सिंह केशावत ने अहम भूमिका निभाई।