जयपुर : 1 मार्च से बुजुर्गों को लगेंगे कोविड-19 के टीके, सरकारी अस्पताल में निशुल्क सुविधा

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का अभियान जारी हैं और विभिन्न चरणों में इसे पूरा कराया जा रहा हैं। अब एक मार्च से टीकाकरण 2.0 शुरू किया जा रहा हैं जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीन दिशा-निर्देशों के तहत 60 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की उम्र के ऐसे व्यक्ति जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन सभी का टीकाकरण किया जाएगा। मिशन निदेशक एनएचएम नरेश ठकराल ने बताया कि टीकाकरण के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क टीके लगाये जाएंगे। निजी चिकित्सालयों में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर पर टीके लगाये जाएंगे। टीकाकरण के लिए पहले रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। रजिस्ट्रेशन की सुविधा साइट पर उपलब्ध रहेगी।

इस चरण के सबंध में लाभार्थी की उम्र की गणना का आधार 1 जनवरी 2022 निर्धारित किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में शुक्रवार सायं हुई कोविड टीकाकरण स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में यह जानकारी दी गई। महाजन ने बताया कि प्रथम चरण में 85 प्रतिशत से अधिक कोरोना वारियर्स का वैक्सीनेशन हुआ। राजस्थान देशभर में पहले स्थान पर रहा। पहले चरण में अब तक पंजीकृत 9 लाख, 42 हजार 628 में से 7 लाख 97 हजार 791 को टीका लगाया है।