कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा गोलमाल आया सामने, अमरोहा निवासी के आधार कार्ड से कश्मीर में लगवाया गया टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा गोलमाल सामने आ रहा हैं जहां अमरोहा क्षेत्र के गांव चौखट निवासी एक युवक के आधार कार्ड व मोबाइल नंबर का प्रयोग कर इसके नाम पर कश्मीर में दो लोगों द्वारा कोरोना का टीका लगवा लिया गया। युवक ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की है। पीड़ित नफीस ने अपने आधार कार्ड व मोबाइल फोन का दुरुपयोग होने की आशंका व्यक्त करते हुए पुलिस से इसकी शिकायत की है।

ग्राम चौखट निवासी नफीस अहमद द्वारा थाने में की गई शिकायत के मुताबिक उसके आधार कार्ड पर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के ब्लाक सुगम के गांव पुतासी निवासी एक व्यक्ति ने सात नवंबर को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई है। जबकि उसके मोबाइल फोन से एक अन्य कश्मीरी नवेद ने कोरोना की दोनों डोज लगवाई है। नफीस ने बताया कि वह आठ नवंबर को अपनी वैक्सीन लगवाने के लिए मोबाइल फोन से स्लाट बुक कर रहा था। कोविन पोर्टल खोलने पर उसके आधार कार्ड व मोबाइल नंबर से सात नवंबर को कश्मीर में दो लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगने का ब्योरा दर्ज मिला।