बंगाल में अब वैक्सीन पॉलिटिक्स! Vaccine सर्टिफिकेट पर PM मोदी की बजाय होगी ममता की फोटो

बंगाल में अब कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में जो सर्टिफिकेट दिए जाएंगे उन पर पीएम नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगाई जाएगी। आपको बता दे, तृणमूल ने बंगाल में चुनाव के दौरान भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो को लेकर आपत्ति जताई थी। तृणमूल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन अब उसे वैक्सीन सर्टिफिकेट पर ममता की फोटो लगाना गलत नहीं लग रहा है। तृणमूल नेता सौगत रॉय का कहना है कि अगर वो (BJP) ऐसा कर सकते हैं तो हमारी तरफ से भी ऐसा किया जा सकता है।

हालाकि, ममता सरकार के इस फैसले के बाद बीजेपी भड़क गई है। BJP प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं मान रही है। वह बंगाल में एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है। तृणमूल यह मानने को तैयार नहीं है कि वे जहां हैं, वह भारत का ही राज्य है।