राजस्थान : 1.13 फीसदी आबादी को लग चुकी हैं दोनों डोज, हर दिन 7 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

कोरोना के बढ़ते मामले सरकार और आमजन की चिंता को बढ़ा रहे हैं। ऐसे में बरती गई लापरवाही बड़ा संकट ला सकती हैं। इसके लिए सरकार कोरोना के टीकाकरण के अभियान को और तेज करने का प्रयास कर रही हैं एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि सरकार ने आगामी एक सप्ताह बाद रोजाना औसतन 7 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। वर्तमान में रोजाना औसतन ढाई से 3 लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सोमवार यानी 5 अप्रैल तक राज्य में लगभग 1.13 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुके है। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स के साथ 45+ उम्र के लोग भी शामिल हैं।

जिलेवार टीकाकरण की बात करें तो अभी जैसलमेर में आबादी का 1.73% लोगों का टीकाकरण हो गया है। इस आंकड़ों के साथ ये जिला वैक्सीनेशन में सबसे ऊपर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर बारां, तीसरे पर डूंगरपुर, चौथे पर अजमेर और उदयपुर का नंबर आता है। इसी तरह वैक्सीनेशन के मामले में हनुमानगढ़ जिला सबसे नीचे पायदान पर है। यहां अब तक 0.53% आबादी को ही टीका लगा है। हनुमानगढ़ के अलावा सीकर, दौसा, करौली और सिरोही ऐसे जिले है जो वैक्सीनेशन में सबसे पीछे है।