अजमेर : पहले दिन 12 अस्पतालों में 1200 का होगा टीकाकरण, विभाग जल्द भेजेगा मैसेज

चिकित्सा विभाग ने अजमेर जिले के 12 अस्पतालों का चयन 16 जनवरी से शुरू होने वाले कोरोना वैक्सीनेशन के लिए किया है। यहां पहले दिन हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी। हालांकि, विभाग ने वैक्सीनेशन के लिए जिले में 130 सेंटर बनाए हैं, जहां पर 17 जनवरी से नियमित कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी।

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के यूरोलॉजी यूनिट में वैक्सीनेशन के लिए 4 कमरे रिजर्व किए गए हैं। यहां पर 16 जनवरी को 400 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। कुल 12 अस्पतालों में 1200 हेल्थ वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। पहले दिन प्रदेशभर में वैक्सीनेशन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई मंत्री पूरी प्रक्रिया को लाइव देखेंगे। चिकित्सा विभाग इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की है। अजमेर शहर में आठ पाॅइंट बनाए गए हैं, जहां 16 जनवरी काे वैक्सीनेशन हाेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अजमेर जिले में 16 जनवरी काे हाेने वाले वैक्सीनेशन के लिए जिन 12 अस्पतालों यानी पाॅइंट का चयन किया है, उन सभी अस्पतालाें काे अलग-अलग काेड जारी किए गए हैं। यह काेड शहर के पिन नंबर है। इन पिन के आधार पर ही वैक्सीनेशन और मैसेज जारी हाेगा।

विभाग भेजेगा मैसेज

मेडिकल काॅलेज में सबसे अधिक 4 पाॅइंट बनाए गए हैं। चिकित्सा अधिकारियाें का कहना है कि एक पाॅइंट पर 100 हेल्थ वर्कर्स के टीका लगाया जाएगा। किन हेल्थ वर्कर्स का चयन पहले दिन के लिए हाेगा इसका खुलासा अगले 48 घंटाें में हाे जाएगा। विभाग इन सभी काे जल्द ही मैसेज भेजेगा।

14 काे आएगी वैक्सीन, 15 काे वितरित

अजमेर जिले के लिए वैक्सीन की पहली खेप 14 जनवरी काे मिलेगी। सीएमएचओ कार्यालय से इनका रजिस्ट्रेशन करने के बाद 15 जनवरी से जिले के विभिन्न अस्पतालाें और मेडिकल काॅलेज सहित सीएचसी के लिए वैक्सीन जारी की जाएगी। जिले में केवल मित्तल अस्पताल का चयन निजी अस्पताल के रूप में किया गया है।

वैक्सीन के लिए 116 फ्रिज तैयार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बताया कि सीएमएचओ ऑफिस में बनाए गए वैक्सीनेशन हॉल में 116 डीप फ्रिज तैयार करवाए गए है। इन डीप फ्रिज में कोविड वैक्सीन रखवाई जाएगी। यहीं से मेडिकल कॉलेज सहित अजमेर जिले के 130 सेंटरों पर डिमांड के अनुसार वैक्सीन की सप्लाई होगी। वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान में रखा जाएगा।