देश में हो रहा रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन, आज लगे 73 लाख से ज्यादा टीके, 71 करोड़ पार हुआ कुल आंकड़ा

कोरोना को हराने के लिए ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन होना जरूरी हैं। केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं और रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को अंजाम देने में लगी हुई हैं। आज बुधवार शाम तक देशवासियों को कुल 71,52,54,153 खुराकें लगाई जा चुकी थीं। इसके बाद देश ने 71 करोड़ खुराक का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया हैं।

सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दिनभर में 73 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए। शाम सात बजे तक कुल 73,80,510 खुराक लगाई जा चुकी थी। रात तक यह संख्या और बढ़ने का अनुमान है। बता दें, देश में तीसरी लहर के खतरे से बचाने में टीकाकरण निर्णायक भूमिका निभाएगा, इसलिए सरकार युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन का काम चला रही है।