ओमिक्रॉन की दहशत, पटना एयरपोर्ट पर लग रही वैक्सीन

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दहशत है। पटना एयरपोर्ट पर लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। पिछले 48 घंटे में 125 लोगों ने वैक्सीन ली है और लगभग 500 से अधिक लोगों की एंटीजन और RT-PCR जांच कराई गई है। गुरुवार शाम 4 बजे तक पटना में 50 से अधिक लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। रात 8 बजे तक वैक्सीनेशन की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। केयर इंडिया के वालंटियर का कहना है, 'जांच के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पूरी टीम लगाई गई है। बाहर से जो लोग भी आ रहे हैं, उनकी जांच कराई जा रही है और जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली हैं, उनको तत्काल वैक्सीन दी जा रही है। बिना वैक्सीन के किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।' इससे पहले बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर 70 से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था।

एयरपोर्ट पर मास्क को लेकर काफी सख्ती दिख रही है। एयरपोर्ट के अंदर सैनिटाइजर के साथ कोरोना से बचाव की पूरी व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सुरक्षा कर्मियों को भी एक्टिव मोड पर लगाया गया है। एयरपोर्ट से निकलने वाले यात्रियों की जांच और वैक्सीनेशन के बाद सोशल डिस्टेंस का भी सख्ती से पालन किया जा रहा हैं।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है, 'एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाई जाएगी और सुरक्षा को लेकर और अलर्ट किया जाएगा। पटना से फ्लाइट से यात्रा करने वालों को जांच रिपोर्ट देनी ही होगी।'