उत्तराखंड: टिहरी जिले में एक पोल्ट्री फार्म की 150 मुर्गियों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक पोल्ट्री फार्म में 150 मुर्गियों की मौत हो गई है। पोल्ट्री फार्म मालिक ने इन मुर्गियों की मौत बर्ड फ्लू से होने की आशंका जताई है। यह पोल्ट्री फार्म टिहरी जिले के सीमान्त क्षेत्र घनसाली के धोपड़धार में है। इसके मालिक हैं शिव शरण। वहीं प्रशासन की टीम ने मुर्गियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

शिव शरण 17 जनवरी सुबह जब वे अपने पोल्ट्री फार्म पहुंचे तो उन्होंने देखा की अधिकतर मुर्गियां मरी पड़ी हैं, जबकि कुछ तड़प रही है। तब उन्हें बर्ड फ्लू की आशंका हुई। उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी। इस सूचना के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग और पशु चिकित्सा टीम को मौके पर भेजा। टीम ने मौके पर पहुंचकर मरी हुई मुर्गियों के सैंपल लिए और उन्हें दफनाया।

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है और एहतियात के तौर पर रैंडम सैंपलिंग की जा रही है। पोल्ट्री फार्म मालिक शिव शरण का कहना है कि बैंक लोन और अपनी जमा पूंजी उन्होंने पोल्ट्री फार्म में लगा दी है और अब करीब 100 से अधिक मुर्गियां हैं, जो बीमार अवस्था में हैं। वे धीरे-धीरे मर रही हैं। इसकी वजह रे उन्हें भारी नुकसान हो गया है और अब वे किस तरह बैंक की किस्त देंगे - यह उनके सामने एक बड़ा संकट है। वे कहते हैं कि उनके पास आमदनी का कोई दूसरा साधन भी नहीं है।