पिथौरागढ़ : शार्ट सर्किट से मिठाई की दुकान में लगी आग, 7 लाख रुपए का सामान जलकर हुआ राख

पिथौरागढ़ जिले के थल कस्बे में गुरुवार रात शार्ट सर्किट की वजह से एक मिठाई की दुकान में आग लग गई। भीषण आग लगने से दुकान में रखा करीब 7 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

रात करीब ढाई बजे के आसपास एक बार क्षेत्र की बिजली गुल हुई। कुछ देर बाद आपूर्ति बहाल हुई लेकिन इस क्षेत्र में वोल्टेज काफी अधिक आने से दिनेश नाथ गोस्वामी की मिठाई की दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। हाई वोल्टेज से दुकान से सटे आठ मकानों में भी बिजली और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूक गए। इसी बीच दुकान से आग की लपटें निकलने लगी। जिसे देखते हुए आसपाद के सटे मकानों में रहने वाले लोगो मे हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही निकट में स्थित थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। समय पर आग पर काबू पाए जाने से आग अन्य मकानों तक नहीं फैली। दुकानदार ने पुलिस में दी गई तहरीर में लगभग 7 लाख का नुकसान बताया है।