उत्तराखंड चुनाव 2022: ऑटो-टैक्सी वालों से बोले अरविंद केजरीवाल- बीजेपी-कांग्रेस को कई बार मौके दिए एक बार 'आप' को मौका दे कर देखिये

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार में हैं। उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल ने यहां ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के साथ संवाद किया। इस दौरान केजरीवाल ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से अपील की कि वे अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाएं और एक बार उत्तराखंड में AAP को सरकार बनाने का मौका दें। उन्होंने आगामी चुनाव के मद्देनजर कहा कि उत्तराखंड में आप सभी ने बीजेपी और कांग्रेस को कई बार मौके दिए हैं, एक बार आप मुझे मौका दे कर देखिये। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद फिर दोबारा कभी दूसरी पार्टी की तरफ आपको देखना नहीं पड़ेगा।

केजरीवाल ने ऑटो वालों से कहा कि दिल्ली में जब उनकी पार्टी ने सरकार बनाई थी, उसमें 70% योगदान ऑटो वालों का था। AAP के साथ संवाद में मौजूद सभी ड्राइवर्स से उन्होंने कहा कि वे सरकार बनाने में मदद करें, उनकी समस्याओं का समाधान आम आदमी पार्टी कर देगी।

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आप सरकार के किए काम गिनाते हुए उत्तराखंड के ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से कहा कि हमने दिल्ली के 2 करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त कर दिया है, गरीब हो या अमीर हम सबका इलाज मुफ्त में करते हैं। ऐसे में उत्तराखंड में भी हमारी सरकार बनी, तो यह सुविधा यहां पर भी लागू की जाएगी।

केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली में किसी भी ऑटो वाले को कॉल कर पूछ लेना कि केजरीवाल कैसा काम कर रहा है? अगर किसी का एक्सीडेंट होता है तो उसके इलाज का खर्च सरकार देगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हम ऐसा सिस्टम बनाएंगे कि आपको ऑटो वालों से प्यार हो जाएगा।

दिल्ली में RTO का कामकाज ऑनलाइन किए जाने के बारे में बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सबकुछ ऑनलाइन हो गया है। फिटनेस सर्टिफिकेट के अलावा सारे काम घर बैठे किए जा सकते हैं।

केजरीवाल ने कहा कि कोरोना काल में सब घर बैठ गए तो ऑटो वाले के अकाउंट में हमारी सरकार ने 5-5 हजार रुपए डाल दिए। केजरीवाल ने आगामी चुनाव में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि मैं यहां आप लोगों को गले लगा कर आपका भाई बनने आया हूं। आप उत्तराखंड में हमारी सरकार बनाएं, आपके बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी मेरी है।