उत्तर प्रदेश / योगी सरकार ने दिए रोज एक लाख कोरोना टेस्ट करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 2 हजार 984 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 22 हजार 452 है। वहीं 39 हजार 903 कोरोना मरीजों का इलाज हो चुका है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 57068 सैंपल की जांच की गई है। वहीं अब तक राज्य में 17,62,416 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इस बीच अब योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में रोज एक लाख कोरोना टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं। योगी सरकार ने 27 जुलाई तक कोरोना वायरस के टेस्ट की तादाद एक लाख प्रतिदिन करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक प्रदेश में हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हजार के पार हो चुकी है। वहीं अब मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य को कानपुर नगर और झांसी के साथ ही 26 जुलाई को प्रयागराज और मिर्जापुर मंडलों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।