बहनोई को सौंपा गया विकास दुबे का शव, भैरो घाट पर होगा अंतिम संस्कार, पत्नी और बेटा मौजूद

कानपुर एनकाउंटर में मारे गए विकास दुबे के शव का पोस्टमॉर्टम हो गया है। तीन डॉक्टरों की टीम ने विकास के शव का पोस्टमॉर्टम किया औऱ इस दौरान वीडियोग्रॉफी भी करवाई गई। विकास के पिता द्वारा शव को लेने से इंकार करने के बाद उसके बहनोई शव को लेने पहुंचे और प्रशासन ने उन्हें शव सौंप दिया जिसके बाद अस्पताल से शव लेकर वाहन निकल गया है।

भैरो घाट में होगा अंतिम संस्कार

इससे पहले विकास दुबे का शव कानपुर नगर पोस्टमार्टम केंद्र में पड़ा रहा लेकिन उसका कोई सगा-संबंधी, यहां तक की उसकी मां भी अपराधी बेटे की डेड बॉडी लेने नहीं आईं। बाद में विकास के बहनोई दिनेश तिवारी शव लेने आए और भैरों घाट लेकर गए। कहा जा रहा है कि भैरो घाट पर अंतिम संस्कार के लिए विकास की पत्नी और बेटा मौजूद है।

माता -पिता ने कही ये बात

विकास दुबे की मौत पर उसके पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हमें किसी ने बताया कि हमारा बेटा मारा गया है, हमने कहा ठीक किया गया। मैं उसके अंतिम संस्कार पर क्यों जाऊं। हमारा कहा वो मानता तो आज ऐसी दशा नहीं होती। उसने हमारी कभी मदद नहीं की।'

वहीं, मां सरला देवी ने पुलिस से कहा कि बेटे विकास दुबे से उनका कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही मां सरला देवी ने पुलिस से कहना है कि वो कानपुर नहीं जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वो लखनऊ में हैं और वहीं रहना चाहती हैं।

वहीं विकास दुबे की मौत के बाद कानपुर के बिकरू गांव में लोग बांट रहे मिठाई। एक स्थानीय नागरिक का कहना है कि इलाके में लोग खुश हैं, अब ऐसा लग रहा है कि हम पूरी तरह से स्वतंत्र हो गए हैं। आतंक के एक युग का अंत हो गया है।