उत्तर प्रदेश : कब्रिस्तान में स्कूल, डर से पढ़ने नहीं आते बच्चे

उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के हरैया विकास खंड के मविकरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के रजिस्टर में 26 बच्चों के नाम दर्ज हैं, लेकिन इस स्कूल में एक भी बच्चे पढ़ने नहीं आते। स्कूल में बच्चों की नहीं आने की वजह है कब्रिस्तान में स्कूल बनाया जाना। कब्रिस्तान में स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग कटघरे में है।

सरकार ने गांव में स्कूल खोले, ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षित हो सकें, लेकिन इतनी बड़ी व्यवस्था के बीच कुछ स्कूल बिना जांच पड़ताल के ही ऐसी जगहों पर खोल दिए गए जहां जिंदा इंसान जाना पसंद नहीं करता। डर की वजह से स्कूल में कोई भी बच्चा पढ़ाई के लिए नहीं आना चाहता।