UP News: कार के अंदर शराब और सिगरेट... जिंदा जले 2 दोस्त; पढ़े पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के जालौन में मंगलवार देर रात कार में जलकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दोनों जिस कपड़ा गोदाम में काम करते थे उसी में कार खड़ी करके शराब और सिगरेट पी रहे थे। इसी दौरान उनके हाथ से जलती हुई सिगरेट गिर गई। सिगरेट की वजह से धीरे-धीरे कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वह दोनों नशे में इस कदर बेहोश थे कि कार से बाहर नहीं निकल पाए। आग ने कार के पास खड़ी 3 बाइकें और एक कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों कर्मियों से शव इतने जल गए कि पुलिस के लिए उनको पहचान पाना मुश्किल हो रहा था। बाद में कंपनी के कार्ड से उनकी शिनाख्त हो सकी।

उरई कोतवाली क्षेत्र के सूर्य नगर मोहल्ले में अनिल यादव का कपड़े का काफी बड़ा गोदाम है। अनिल ने बताया कि गोदाम में एक तरफ वह अपनी कारें और बाइकें खड़ी करते हैं। काशीराम कॉलोनी निवासी रामू और तुफैल पुरवा निवासी संतोष उनके यहां काम करते थे। संतोष तुफैल पुरवा में ही किराए के मकान में रहता था। अनिल ने बताया कि देर रात को संतोष और रामू गोदाम से उनकी ऑल्टो कार लेकर पार्टी करने गए थे। आने के बाद दोनों कार को गोदाम में ले गए और कार के अंदर ही सिगरेट और शराब पी। वह सिगरेट को उसी में जलता छोड़कर सो गए। कुछ देर बार आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। अधिक नशे में होने के कारण दोनों निकल नहीं पाए, जिससे जलकर दोनों की मौत हो गई। पास में खड़ी एक कार और 3 बाइकें भी जल गईं। हालांकि गोदाम की दूसरी साइड में रखा सामान जलने से बच गया।

अनिल ने बताया कि आसपास के लोगों ने आग देखी तो फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।