नहीं रहीं 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर, कुछ दिन पहले हुई थी कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के बागपत की शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन हो गया है। 89 साल की चंद्रो तोमर 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुई थी। जिसके बाद उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद उनका निधन हो गया। नेशनल और राज्य लेवल पर शूटर दादी ने निशानेबाजी में कई पदक जीते थे। शूटर दादी बागपत के जोहड़ी गांव की रहने वाली है।

उनके बेटे विनोद तोमर ने बताया कि सोमवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्हें मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। निशानेबाज चंद्रो तोमर के कोरोना पॉजिटिव होने से आसपास के क्षेत्रों में उनके प्रशंसकों के बीच मायूसी छा गई थी। सब उनके शीघ्र स्‍वस्‍थ होने की कामना कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार को उनका निधन हो गया।

चंद्रो तोमर ने जब निशानेबाजी शुरु की थी तब उनकी उम्र 60 साल थी, इसके बावजूद उन्होंने कई नेशनल चैम्पियनशिप जीतीं। यहां तक कि उन पर फिल्म 'सांड की आंख' बनाई गई है, जिसमें चंद्रो और प्रकाशी का रोल भूमि पेडणेकर औार तापसी पन्नू ने निभाया।