योगी आदित्यनाथ ने किया बड़ा एलान, मथुरा में मांस और शराब की बिक्री पर लगेगी रोक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एलान किया है कि मथुरा में मांस व मदीरा की बिक्री नहीं होगी। इसके साथ ही सीएम ने यह भी कहा है कि इस फैसले के बाद जो भी लोग इससे प्रभावित होंगे उनका पुनर्वास किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं।

आपको बता दे, बीते दिन योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्मस्थली पहुंचकर ठाकुर बांके बिहार लाल और राधारानी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के उन्होंने दर्शन किए। सीएम योगी ने कहा कि मैं कामना करता हूं कि इस कोरोना रूपी राक्षस का अंत कर दुनिया को वे त्रास से मुक्ति दिलाएं। कोरोना के कारण लोगों के कई अपनों को खोया है। देश के प्रधानमंत्री के निर्देशन में कोरोना से लड़ने का कार्य किया है। लेकिन कई बार महामारी के दौरान संसाधन अक्सर कम पड़ जाते हैं।