लखनऊ में आज BJP की 'कमल संदेश बाइक रैली', 20 हजार से ज्यादा बाइक होंगी शामिल

उत्तर-प्रदेश ( Uttar Pradesh ) लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ( BJP ) शनिवार यानि 17 नवंबर से कमल संदेश यात्रा निकालने जा रही है। लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में होने वाली दो बाइक रैलियों में 20 हजार से ज्यादा बाइक आने की संभावना है। भाजपा की 'कमल संदेश बाइक रैली ( Kamal Sandesh Bike Rally )' में हर बूथ से कम से कम पांच बाइकों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा केन्द्र पर पहुंचेंगे। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में यात्रा में शामिल होंगे। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय अपने चंदौली निर्वाचन क्षेत्र में ऐसी ही यात्रा में शिरकत करेंगे जबकि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के प्रयागराज और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ में मौजूद रहेंगे। लखनऊ लोकसभा में आयोजित होने वाली कमल संदेश बाइक रैली की तैयारियों का जिम्मा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मुकेश शर्मा और मोहनलालगंज लोकसभा में आयोजित होने वाली रैली की तैयारियों का जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष राम निवास यादव को सौंपी गई है। दोनों नेताओं के मुताबिक, रैली की तैयारियां पूरी हैं।

रैली में प्रमुख रूप से उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, लोकसभा संयोजक जयपाल सिंह, मंत्री आशुतोष टंडन, रीता बहुगुणा जोशी, बृजेश पाठक, विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, नीरज बोरा और महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहेंगे।

उल्लेखनीय है कमल संदेश' यात्रा के जरिए बीजेपी केन्द्र और राज्य की सरकारों द्वारा किए गए कार्यों को जनता के समक्ष रखेगी। इस यात्रा का मकसद 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए जनता का समर्थन हासिल करना है। कमल संदेश यात्रा के बहाने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को एकजुट और एक जगह एकत्र करने का लक्ष्य रखा है। हर बूथ से कम से कम पांच बाइक और दस व्यक्ति कमल संदेश बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे।

प्रदेश के पदाधिकारी भी बाइक रैली का हिस्सा बनेंगे। रैली में सभी कार्यकर्ता झंडे, टोपी, पट्टिकाएं गले में डालकर बाइक रैली में हिस्सा लेंगे। बाइक रैली विधानसभा स्तर पर आयोजित होगी, प्रारम्भ एवं समापन स्थल का पूर्व में ही चयन होगा। साथ ही, रैली के रूट का निर्धारण तय किया गया है। बाइक रैली में सभी से हेलमेट पहनकर पहुंचने का अनुरोध किया गया है। इस रैली में लाखों की संख्या में निकलने वाली मोटरसाइकिल 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी।